Latest News

पटियाला में हिंसा के बाद क़रफ़्यू

By 29-4-2022

Published on 29 Apr, 2022 06:42 PM.

पटियाला (प्रजातंत्र शक्ति,टंडन) पटियाला हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने जिले में कर्फ्यू का ऐलान किया है। कर्प्यू शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान भी एक्शन में है। उन्होंने डीजीपी समेत वरिष्ठ अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है। शिव सेना बाल ठाकरे के हरीश सिंगला की तरफ से आज खालिस्तानी विरोधी मार्च निकाले जाने का ऐलान किया गया था। जिसका सिख संगठनों की तरफ से विरोध किया गया। इसको लेकर शहर में स्थिति तनावपूर्ण बन गई। इस दौरान कुछ निहंग सिखों ने एसएचओ पर हमला कर दिया। जिले में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। जिले के एसएसपी ने कहा है कि हिंसा के दौरान चार लोग घायल हुए हैं। इसमें दो पुलिस मुलाजिम और दो सिविल के लोग शामिल हैं। उधर, इस हिंसा के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान चंडीगढ़ में आपात मीटिंग बुला ली है।शिवसेना हाई कमान ने हरीश सिंग़्ला पर करवाई करते हुए उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया है

Viewers: 45320

Reader Reviews

Please take a moment to review your experience with us. Your feedback not only help us, it helps other potential readers.


Before you post a review, please login first. Login
Related News
ताज़ा खबर
e-Paper